BharatPe से 7 लाख का Personal Loan ले अपने मोबाइल से

BharatPe App Se Loan kaise Le: नमस्कार दोस्तों यदि आपको लोन की आवश्यकता है तो आप सही जगह पर आये है यहाँ आपको BharatPe Se Loan Kaise Le | BharatPe loan online | BharatPe loan 2022 | भारत पे से लोन कैसे लेने | BharatPe loan app | BharatPe loan app download kaise Kre आदि के बारे में जानकारी प्रदान कि गयी है. तो आज के इस लेख में हम आपको सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन PhonPe से लोन कैसे ले के बारे में जानकारी देंगे. जहाँ से आप 7 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन कोई और नहीं बल्कि BharatPe है जो कि Made in India लोन और पेमेंट एप्लीकेशन है.

BharatPe App के बारे में जानकारी

BharatPe भारत की एक leading fintech कंपनी (फाइनेंस कंपनी) है जो व्यापारियों को एक ही BharatPe QR कोड के द्वारा किसी भी UPI से Payment को Accept करने की सुविधा देती है. इसकी ख़ास बात है की BharatPe व्यापारियों को 7 लाख रूपये तक का बिज़नस लोन प्रदान करवाती है. देखा जाय तो यह एक Complete Business Solution है जो बिज़नस को बढाने के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करवा रही हैं.

अगर Google Play Store के अनुसार बात करें तो BharatPe App को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसे 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त है. BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर तथा शाश्वत नक्रानी जी हैं जिन्होंने 20 मार्च 2018 को इस फाइनेंस कंपनी को लांच किया था.

Eligibility Criteria (भारत पे लोन लेने के लिए योग्यता)

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक का बिज़नस अकाउंट BharatPe से लिंक होना चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए.
  • आवेदक का एक सक्रिय व्यापारी होना आवश्यक है.
  • BharatPe से लोन लेने के लिए आपको लगातार एक महीने तक BharatPe QR Code के द्वारा Payment लेनी होगी,

Important Document (भारत पे लोन लेने के लिए)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • सेल्फी

BharatPe App Se Loan Le (Step By Step)

  1. सबसे पहले आप Playstore से BharatPe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
  2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा BharatPe App में रजिस्टर कर लीजिये.
  3. जब आप 1 महीने तक लगातार BharatPe QR Code से payment accept करते हैं
  4. आप Loan के विकल्प पर क्लिक करके BharatPe से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  5. आप अपने जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके BharatPe से लोन ले लिए आवेदन करें.
  6. इसके बाद आपको BharatPe की तरफ से लोन राशि Offer की जायेगी, जिसे आपको Accept कर लेना है.
  7. इसके बाद 2 से 3 बिज़नस दिनों का इन्तजार करें लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.

BharatPe Loan Upto 7 Lakh

BharatPe से लोन लेने की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है,
BharatPe से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है.
आप BharatPe QR कोड से अधिक Payment Receive करके लोन की राशि को बढ़ा सकते हैं.
आप अपने योग्यता के आधार पर 7 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
BharatPe एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो NBFC में रजिस्टर है तथा RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है.

BharatPe Se Loan Kaise Le: FAQs

Q:1 भारत पे से लोन कैसे मिलता है?

Ans: BharatPe App से लोन लेने के लिए आपको एक महीने तक BharatPe QR कोड के द्वारा अपने payment accept करने होंगे तभी आप BharatPe पर लोन प्राप्त करने के लिए Eligible हो सकते हैं.

Q:2 BharatPe से कितना लोन मिलता है?

Ans: आप BharatPe के द्वारा अपनी बिज़नस की जरूरतों के अनुसार 10 हजार से लेकर 7 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

Q:3 BharatPe से अधिक लोन कैसे लें?

Ans: BharatPe से अधिक मात्रा में लोन लेने के लिए आपको BharatPe QR Code के द्वारा अधिक Payment को Accept करना होगा.

Q:4 क्या BharatPe से केवल व्यापारियों को ही लोन मिलता है?

Ans: जी हाँ BharatPe से केवल व्यापारियों को ही लोन मिलता है. यदि आपकी कोई दूकान या कोई कोई छोटा – मोटा व्यवसाय है तो ही आप BharatPe से लोन ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *